
बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर अभी से तैयारी में जुट गई है। गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे के बाद अब 7 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र जाएंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र में कई योजनाओ की शुरुआत करेंगे। यानी चुनाव से पहले वे महाराष्ट्र की जनता को नई सौगातें दे सकते हैं।
पीएम 7 सितंबर की सुबह विमान से मुंबई पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर में वह औरंगाबाद और उसके बाद नागपुर जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार- पीएम 7 सितंबर की शाम को सीडी ड्राय पोर्ट स्थित मेट्रो कोच निर्माण केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त वे नागपुर से लगे वर्धा, भंडारा, रामटेक आदि शहरों तक चलाने के लिए ब्रॉडगेज मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। बता दें, केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच 50:50 की हिस्सेदारी से ये प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं।
गौर हो, इससे पहले रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली की थी। वहीं उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग भी की।
बता दें, महाराष्ट्र में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यहां तक सीएम देवेंद्र फडणवीस 'जनादेश यात्रा' निकाल चुके हैं। जबकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी राज्य में यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं।
Updated on:
03 Sept 2019 09:09 pm
Published on:
03 Sept 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
