नई दिल्ली। चुनाव परिणाम से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने 12250 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुफा में ध्यान करने के लिए बैठ गए। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र धारण किया था। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रात्रि विश्राम भी इसी में करेंगे।