25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम के मुखर विरोधी यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान, मोदी तोड़ सकते हैं राजीव गांधी का रिकॉर्ड

Former Union minister Yashwant-Sinha ने मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान पीएम मोदी तोड़ सकते हैं राजीव गांधी का चुनावी रिकॉर्ड अनुच्छेद 370 को समाप्त करना भाजपा का सियासी रणनीति

2 min read
Google source verification
Yashwant Sinha

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी का सियासी और साहसिक कदम है।

2014 में केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद से उनके मुखर विरोधी रहे पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा का कहना है कि पीएम मोदी इस फैसले के दम पर राजीव गांधी का चुनावी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

इस निर्णय के मायने
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने का निर्णय उस समय लिया है जब आगामी कुछ महीनों में देश के कई अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

मोदी सरकार की सारी कवायद महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देजनर उठाया गया कदम है। उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के मकसद से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।

अलगाव की भावना को मिलेगा बल

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार के इस कदम से कश्मीरी लोग भारतीय राजव्यवस्था की मुख्यधारा से पहले से ज्यादा कट सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर पर सवार राजीव गांधी ने लोकसभा चुनाव में 543 में से 416 सीट जीतने में सफल रहे थे।

लोकप्रियता को भाजपा करेगी कैश

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और प्रदेश को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर मोदी ने उसी लोकप्रियता के शिखर को छूने की कोशिश की है।

अब भाजपा का मकसद उनकी इस लोकप्रियता को विधानसभा चुनाव में भुनाने की होगी।