
लंदन में शान से घूमता दिखा भगोड़ा नीरव मोदी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी लंदन की सड़कों पर घूमता दिखाई दिया है। 13 हजार करोड़ के घाटोले का अंजाम देने वाला नीरव मोदी यहां एक कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में नीरव मुस्कुराता हुआ बेखौफ घूमता नजर आया। हालांकि उसने अपनी दाड़ी बढ़ा कर और हेयर स्टाइल चेंज कर अपना हुलिया बदला हुआ है।
यही नहीं सड़क पर ही जब एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्टर ने नीरव मोदी से बात करनी चाही तो उसने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। वहीं, नीरव मोदी की लोकेशर उजागर होने के बाद कांग्रेस सत्त्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा है कि मोदी सरकार नीरव मोदी को पकड़ने में कामयाब क्यों नहीं हुई? कांग्रेस ने यह भी पूछा कि आखिर मोदी किसकी रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं? खुद को या फिर नीरव मोदी को या फिर उसको भगाने वालों को?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन। जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का.मोदी है तो मुमकिन है।
Updated on:
09 Mar 2019 07:09 pm
Published on:
09 Mar 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
