23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके में जाने वाले थे बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, हाउस अरेस्ट

Howrah Violence: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद आज फिर से हिंसा देखने को मिली। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष Sukanta Majumdar हावड़ा जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 11, 2022

Police stop Bengal BJP President Sukanta  Majumdar while going to Howrah

Police stop Bengal BJP President Sukanta Majumdar while going to Howrah

हावड़ा में आज फिर से पथराव और हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हावड़ा के हिंसक इलाके का दौरा करने के लिए जाने वाले थे। इसके लिए वो अपने घर से निकले ही थे कि बंगाल पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हाउस अरेस्ट में डाल दिया है। इसकी जानकारी सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर भी दी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लिखा, "बंगाल पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। मुख्यमंत्री ममता दंगाइयों को काबू करने में विफल रही हैं। बंगाल के विभिन्न स्थानों से हम जो दृश्य देख रहे हैं, वो बहुत ही चिंताजनक हैं। सीएम ममता से अनुरोध है कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और तुष्टिकरण बंद करें।"

बीजेपी के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़
बता दें हावड़ा के मनसतला में शुक्रवार को बीजेपी के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और आगजनी भी हुई। सुकांत मजूमदार को इसी पार्टी कार्यालय का दौरा करने के लिए जाने वाले थे। हालांकि, सुकांत नहीं जा सके, लेकिन पार्टी के अखिल भारतीय सह अध्यक्ष दिलीप घोष आज सुबह मानसताला अवश्य पहुँच गए। वहीं बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल को पहले तो रोका गया फिर उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई। हावड़ा के पूरे उलुबेरिया अनुमंडल में धारा 144 भी लगा दी गई है जो 15 जून तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़े- हावड़ा हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी, बोली- भाजपा का पाप लोग क्यों भुगतें?

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से बवाल
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले गुरुवार सुबह से हावड़ा के कई हिस्सों में घेराबंदी जारी है। राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। शुक्रवार को ये प्रदर्शन और उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई।

स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने शाम को पूरे हावड़ा जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया। इस हिंसा के बाद राज्य के विपक्षी नेता ने राज्य में केन्द्रीय सेना की तैनाती की मांग की है।

यह भी पढ़े- BJP सांसद सौमित्र खान की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, केंद्रीय फोर्स को तैनात करने की मांग