
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) का सियासी संकट ( Political Crisis ) अभी थमा नहीं है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Congress Leader Digvijay Singh ) बागी विधायकों ( Rebelion MLA's ) से मिलने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट ( Bengaluru Airport ) से बाहर जाने की अनुमित नहीं दी। इसके विरोध में दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट पर रामादा होटल के पास धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता के इस रुख के बाद बेंगलूरु पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कर्नाटक पुलिस ( Karnataka Police ) पर स्वतंत्र आवाजाही पर रोक लगाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता सिंह ने बीजेपी ( BJP ) पर कांग्रेस के 22 विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों के फोन तक छीन लिए गए हैं। किसी को विधायकों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, न ही विधायकों से बात करने की परमीशन है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया है।
दिग्विजय सिंह ने बेंगलूरु एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों द्वारा रोके जाने पर कहा कि मैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा ( Rajya Sabha ) का उम्मीदवार हूं। 26 मार्च को मतदान होना है। मेरे विधायकों को यहां रखा गया है। वे मुझसे बात करना चाहते हैं। लेकिन उनके फोन छीन लिए गए हैं। पुलिस मुझे यह बोलने नहीं दे रही है कि विधायकों के लिए सुरक्षा खतरा है।
Updated on:
18 Mar 2020 11:50 am
Published on:
18 Mar 2020 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
