12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज नागपुर पहुंचेंगे प्रणब दा, भाषण को लेकर कांग्रेसियों की क्‍यों अटकी हैं सांसें?

प्रणब दा देश के अनुभवी राजनेता हैं और उसी आधार पर आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने का मन बनाया है।

2 min read
Google source verification
pranab

आज नागपुर पहुंचेंगे प्रणब दा, भाषण को लेकर कांग्रेसियों की क्‍यों अटकी हैं सांसें?

नई दिल्‍ली। गुरुवार को आरएसएस के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। इसमें शिरकत करने के लिए वो आज नागपुर पहुंच जाएंगे। वह कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में वो प्रमुख वक्‍ता के रूप में विचार भी रखेंगे। लेकिन ऐसा करना कांग्रेस आलाकमान को पसंद नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस के वैचारिक प्रतिनिधि माने जाने वाले प्रणब का जाना कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। साथ ही कांग्रेस के नेता इस बात को जानने को लेकर बेचैन हैं कि वो आरएसएस के मंच से किस बात का संकेत देंगे? आपको बता दें कि स्वयंसेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में प्रणब को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है। 25 दिन तक चलने वाला यह प्रशिक्षण 7 जून को खत्म हो रहा है।

किस-किसको करेंगे संबोधित?
संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में देश भर के 708 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इन स्‍वयंसेवकों में डॉक्टर्स, आईटी एक्सपर्ट, इंजीनियर, पत्रकार, किसान और विभिन्न वर्ग के युवा शामिल हैं। इनकी उम्र 25 से 30 साल की है। इन्‍हीं लोगों को पूर्व राष्‍ट्रपति मुखजी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही संघ के कई बड़े पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।

कांग्रेस के अंदर बेचैनी किस बात की?
कांग्रेस की बेचैनी इस बात को लेकर है कि एक वैचारिक प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस के पास प्रणब से बड़ा चेहरा और कोई नहीं है। वो आजीवन कांग्रेस से जुड़े रहे और देश के राष्‍ट्रपति बने। एक नेता के रूप में उनके अनुभवों से धुर विरोधी भी सीख लेते हैं। कांग्रेस के लिए उन्‍होंने कई बार संकटमोचक का काम किया। इसके बावजूद सोनिया गांधी के कार्यकाल में भी उनकी उपेक्षा हुई थी। यूपीए वन और टू के समय वो पीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन सोनिया गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम बनाया। उस समय भी उन्‍हें निराशा हाथ लगी थी। पिछले कई दशक से कांग्रेस में उनकी भूमिका थिंकर्स के रूप में रही है। लेकिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी उनसे किसी मसले पर सलाह तक नहीं लेते। खासकर राष्‍ट्रपति पद का कार्यकाल समाप्‍त हुआ तब से लेकर अब तक राहुल गांधी ने उनकी कोई खोज खबर तक नहीं ली। न ही किसी मसले पर सलाह मशविरा किया। इस बीच भाजपा नेता, आरएसएस और देश के अन्‍य नेता उनसे मिलते रहे। यही कारण है कि राहुल गांधी के सिपहसालार इन दिनों बेचैन हैं कि कहीं वो कांग्रेस के खिलाफ ही कुछ बोल न दें।