14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत किशोर का दावा- चुनाव से पहले NDA में शामिल होंगे नीतीश, मेरी वजह से बंगाल में हारी BJP

Prashant attack on Nitish: बिहार में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जल्द भाजपा और NDA में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prashant Tiwari

Jun 18, 2023

 prashant-kishor-claims-nitish-will-join-nda-before-elections

देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज यात्रा से बिहार की राजनीति में कदम रख चुके प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से NDA में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मेरी वजह से भाजपा बंगाल में हारी।

फिर पलटी मारेंगे नीतीश
बिहार में जनसुराज यात्रा के जरिए अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 के चुनाव से पहले वह नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल होंगे। भाजपा भी अंदर खाने इसके लिए तैयार है।

राज्यसभा में उपसभापति का पद क्यों नहीं छोड़ती JDU
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो राजनीति को थोड़ा बहुत जानता है उसको पता है कि देश में कानून बनाने का काम लोकसभा और राज्यसभा करती है। राज्यसभा में उपसभापति का पद नीतीश की जनता दल सेक्युलर के पास है। जब उनसे इस पद को लेकर सवाल करो तो वह कुछ नहीं कहते। अगर नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं?

बिहार के लोगों को ठगा
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग फिर नीतीश कुमार को वोट कीजिएगा, फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए। बिहार के लोगों ने 2015 में नीतीश कुमार को वोट किया था, उसके बाद 2017 में वह लोगों को ठग कर भाग गए।

CAA और NRC के मुद्दे पर कोई नहीं आया
वहीं, उन्होंने कहा कि जब सीएए और एनआरसी का मामला सामने आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो पश्चिम बंगाल में न लालू यादव गए, न तेजस्वी यादव गए थे और न ही नीतीश कुमार गए थे। इन लोगों को गरीबों से कोई मतलब नहीं है, इनको सिर्फ सत्ता चाहिए।

ये भी पढ़ें: CM योगी का दावा- नए उत्तर प्रदेश में गुंडे पैसे तो दूर चुनावी चंदा भी नहीं मांगते

बंगाल में मैंने BJP को हराया
प्रशांत किशोर एक तरफ जहां JDU और नीतीश पर हमलावर थे। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने BJP पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा मेरी वजह से हारी। अगर बंगाल में BJP जीत जाती तो आज वहां लोग लाइन में खड़े होकर फार्म भर रहे होते।