14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रबाबू नायडू को प्रशांत किशोर ने दिया करारा जवाब, कहा- लोग आपको दोबारा वोट क्‍यों दें?

आंध्र के सीएम नायडू ने पीके को कहा डकैत तो मिला ये जवाब हार के डर से परेशान हैं आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्‍तेमाल किया

less than 1 minute read
Google source verification
pk-naidu

चंद्रबाबू नायडू को प्रशांत किशोर ने दिया करारा जवाब, कहा- लोग आपको दोबारा वोट क्‍यों दें?

नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बयान से आहत जेडीयू के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर (पीके) ने उन्‍हें करारा जवाब दिया है। ट्वीट कर पीके ने कहा है कि चुनाव में मिलने वाली हार अनुभवी राजनेताओं को भी परेशान कर सकती है। इसलिए मैं सीएम नायडू के निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं। ये बयान उनकी बेचैनी को दर्शाता है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले, KCR करते हैं क्रिमिनल पॉलिटिक्‍स, प्रशांत किशोर को बताया डकैत

पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त हैं नायडू
पीके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरजी, आपने बिहार के 10 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्‍तेमाल किया है। यह बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है। बस, आप इस बात पर ध्यान दें कि आंध्र प्रदेश के लोग आपको दोबारा क्यों वोट दें?

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म प्रमुखो को बातचीत के लिए बुलाया, इन मुद्दों पर रहेगा जोर

केसीआर को बताया क्रिमिनल पॉलिटिशियन
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ओंगोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बिहारी डकैत बताया है। वहीं तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को उन्‍होंने क्रिमिनल पॉलिटिकस करने वाला नेता बताया है। यह बयान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दिया है। उनके इसी बयान पर पीके ने पलटवार किया है।

TDP ने लोकसभा के 25 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की, विधानसभा के 36 उम्‍मीदवारों का भी किया ऐलान