नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एकबार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। अयोध्या दौरे पर गई प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे, लेकिन आज तक अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी गांव में नहीं जा सके। कभी किसी गरीब को गले नहीं लगाया है।
लोकसभा चुनाव के लिए अयोध्या के आदिलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला है। नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। उन्हें नौजवारों की फिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है। इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।