27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INX मीडिया केस: राहुल गांधी ने कहा चिदंबरम का चरित्र हनन किया जा रहा, प्रियंका बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे

Priyanka Gandhi ने मोदी सरकार पर निशाना साधा प्रियंका गांधी ने कहा कि हम पूरी तरह से चिदंबरम के साथ खड़े हैं ट्वीट कर लिखा कि हम अंत तक सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 21, 2019

rahul

Rahul Gandhi : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल को कोर्ट का समन

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा है।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi ) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी के मिसयूज का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चिदंबरम का चरित्र हनन कर रही है।

वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि हम पूरी तरह से उनके (चिदंबरम) साथ खड़े हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हम अंत तक सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे परिणाम कुछ भी हो।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने ट्वीट में लिखा कि राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य चिदंबरम ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है।

वह मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं, जो इस कायर सरकार को पसंद नहीं है। यही कारण है कि चिदंबरम को गलत व शर्मनाक तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

आरक्षण के मुद्दे पर भड़कीं प्रियंका गांधी- RSS के मंसूबे खतरनाक

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) मोदी सरकार व संघ पर लगातार हमलावर हो रहीं हैं।

इससे पहले उन्होंने आरक्षण के मसले पर आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आरएसएस के मंसूबे बेहद खतरनाक हैं।

INX मीडिया केस: सुबह-सुबह चिदंबरम की तलाश में उनके घर पहुंची CBI टीम, SC में 10.30 बजे सुनवाई

गौरतलब है कि INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ( P Chidambaram ) की मुसीबत बढ़ गई है।

सीबीआई और ईडी की टीमों ने मंगलवार देर शाम कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि चिदंबरम सीबीआई के हाथ न लग सके।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, वापस दिल्ली भेजा गया

कांग्रेस नेता के घर से गायब मिलने के बाद सीबीआई ने उनके आवास पर नोटिस चिपका दिया। नोटिस में चिदंबरम को 2 घंटे के भीतर पेश होने के निर्देश दिए गए।

वहीं, चिदंबरम के वकील अर्शदीप ने सीबीआई को पत्र लिख उनको गिरफ्तार न करने का अनुरोध किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि कि शीर्ष अदालत चिदंबरम की जमानत याचिका बुधवार 10.30 बजे तक सुनवाई करेगा। इसलिए तब तक के लिए चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।