23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में पढ़ाई न कर पाने पर छात्रा ने दी जान, प्रियंका ने साधा योगी पर निशाना

यूपी के कानपुर में एक रिक्शा चालक की बेटी ने की आत्महत्या। गरीबी के कारण 10वीं के आगे पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस खबर को ट्वीट करते हुए योगी सरकार से पूछा सवाल।

2 min read
Google source verification
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने रविवार को शिक्षा जैसे मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा। कानपुर की 18 वर्षीय छात्रा महिमा आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकी और उसने खुदकुशी कर ली। इसी घटना का हवाला देते हुए प्रियंका ने कहा, "भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकार के किसी भी मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है।"

ननकाना साहिब हमले के बाद कहां भाग गए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध, भाजपा सांसद ने पूछा सवाल

प्रियंका ने इस मुद्दे को उठाते हुए ट्वीट किया, "आर्थिक तंगी से जूझ रही महिमा पढ़ाई नहीं कर पाई तो उसने अपनी जान दे दी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार (CM Yogi Adityanath) का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है। हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि हर महिमा की शिक्षा और सुरक्षा के हक को कायम करेंगे।"

प्रियंका ने ट्वीट के साथ एक लड़की की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ एक समाचार पत्र की रिपोर्ट भी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब महिमा 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाई तो उसने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा, "राजनीति का मकसद जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का है। शिक्षा, रोजगार, किसानों की मदद.. लेकिन यह गैरजिम्मेदार सरकार सिर्फ फूट डालने में व्यस्त रहती है।"

बड़ी खबरः इस दिग्गज केंद्रीय मंत्री का शिवसेना को लेकर खुलासा, केवल इस वजह से छोड़ा था भाजपा को

खबरों के अनुसार, महिमा एक रिक्शा चालक की बेटी थी। उसकी मां ने उसे पंखे से लटकता पाया था। शुरुआती जांच में उसकी खुदकुशी का कारण यह पता चला है कि आर्थिक तंगी के चलते उसे 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।