29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Gandhi ने खाली किया सरकारी बंगला, अधिकारियों से कहा – देख लो, बाद में कोई गड़बड न हो

Priyanka Gandhi ने तय समय सीमा से दो दिन पहले लोधी एस्टेट ( Lodhi Estate )वाला बंगला खाली कर दिया। गुरुवार को अपने सामने विभागीय अधिकारियों से बंगले का कराया निरीक्षण। Akhilesh Yadav के Bangla Scandal से सबक लेते हुए उठाया ये कदम।

2 min read
Google source verification
priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने सामने विभागीय अधिकारियों से बंगले का कराया निरीक्षण।​

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ( Union Ministry of Housing and Urban Development ) की ओर से 1 अगस्त को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra ) को मिला था। उन्होंने तय समय सीमा से दो दिन पहले लोधी एस्टेट बंगला ( 35 Lodhi Estate Bangla ) खाली कर दिया। ऐसा करने से पहले उन्होंने बंगले का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों से भी कराया। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि इस बंगले से जो भी जैसा है वैसा छोड़कर जा रही हूं।

अखिलेश बंगला कांड से ली सबक

प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के बंगला कांड ( Bangla Scandal ) से सबक लेते हुए गुरुवार को बंगला खाली करने के बाद उन्होंने सरकारी अधिकारियों को अपने सामने एक-एक चीज की जांच करवाई। जाने से पहले अधिकारियों से कहा कि बाद में कोई गड़बड़ न हो इसलिए देख लीजिए। मैंने जो कुछ लगवाया था सब छोड़कर जा रही हूं।

ame : समुद्र में चीन को मात देने की तैयारी, नौसेना को मजबूत करने के लिए इस योजना पर काम शुरू

दरअसल, तीन साल पहले जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी तो तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। लेकिन बंगला खाली करने के बाद उसमें तोड़फोड़ कराने को लेकर पूर्व सीएम की काफी किरकिरी हुई थी। उनपर आरोप लगे थे कि घर खाली करते वक्त उन्होंने तोड़फोड़ की और टोंटी तक उठा ले गए। इसपर अखिलेश यादव ने खूब सफाई भी दी। अखिलेश के विरोधियों ने टोंटीचोर ( Tontichor ) तक कहा था।

शायद इस बात से सीख लेते हुए प्रियंका गांधी ने बंगला खाली करने के बाद विभागीय अधिकारियों से अपने सामने बंगले का निरीक्षण कराया है। ताकि किसी को उनके खिलाफ बोलने का मौका न मिले।

अधिकारियों से बोलीं प्रियंका - मेरे जाने के बाद न हो गड़बड़

गुरुवार को अधिकारियों के साथ लोधी एस्टेट ( Lodhi Estate ) स्थित बंगले पर पहुंचीं प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं जो कुछ मैंने लगवाया है, सब यहीं छोड़कर जा रही हूं। यह क्लियर करना चाहती थी कि आप पूरा देख लें। मेरे जाने के बाद कहीं कुछ गड़बड़ न हो।

Covid-19 : कोरोना से बचने के लिए घरेलू नुस्खों की ओवर डोज सब पर भारी, बीमार पड़ रहे लोग

बता दें कि नियमों के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा ( SPG Security ) वापस लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली करना पड़ा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक वह अभी कुछ दिन गुरुग्राम ( Gurugram )में रहेंगी और फिर मध्य दिल्ली इलाके के एक आवास में शिफ्ट हो जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने मध्य दिल्ली में अपने रहने के लिए जो आवास तय किया है, उसकी रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम चल रहा है।