14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश लोक अभियोजन विभाग को मिला डिजिटल ट्रांसफोरमेशन अवार्ड

वर्क इवेल्यूशन मोबाइल एप से पीडि़तों और गवाहों को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
Public Prosecution Department received Digital Transformation Award

Public Prosecution Department received Digital Transformation Award

सतना. प्रदेश के लोक अभियोजन विभाग को वर्क इवेल्युशन मोबाइल एप के लिए गवर्नेंस नाउ डिजिटल ट्रांसफोरमेशन अवार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर विटनेस हेल्प डेस्क, समन वॉरंट की सूचना संबंधी मोबाइल एप शीघ्र लाने की घोषणाा की गई। जिसकी मदद से पीडि़त पक्ष और गवाहों को लाभ होगा और न्याय भी शीघ्र मिल सकेगा।

संभागीय अभियोजन प्रवक्ता फखरुद्दीन ने बताया, कार्यक्रम राज्य सभा सदस्य सुरेश प्रभु, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान संचालक एसएन त्रिपाठी, सीआरआईएस प्रमुख विनीत गोयका सहित आईएएस, आईपीएस मौजूद रहे। डिजिटल ट्रांसफोरमेशन अवार्ड मुख्य प्रवक्ता मौसमी चटर्जी का प्रदान किया गया।

लोक अभियोजन संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने उपलब्धि को संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया और विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर जिला अभियोजन कार्यालय में भी खुशी का माहौल रहा। जिला अभियोजन अधिकारी रामपाल सिंह ने कहा, डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के क्षेत्र में मोबाइल एप सहित अन्य एप्लीकेशन के उपयोग से पीडि़त सहित गवाहों को लाभ होगा।