
राबड़ी देवी की सनसनीखेज आरोप- 'लालू को जहर देकर मारना चाहती है बीजेपी सरकार'
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी ( RJD ) चीफ लालू यादव ( Lalu Yadav ) की सुरक्षा पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने सनसनीखेज टिप्पणी की है। राबड़ी ने आरोप लगाए हैं कि पिछले कई महीनों से परिवार को लालू से मिलने नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाले आरोप भी जड़े हैं।
भारत सरकार पगला गया है: राबड़ी
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी सरकार जहर देकर अस्पताल में लालू जी को मारना चाहती है। परिवार के किसी भी सदस्य को महीनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भारत सरकार पगला गया है। नियमों को दरकिनार कर उपचाराधीन लालू जी के साथ तानाशाही सलूक किया जा रहा है। बिहार की जनता सड़क पर उतर गयी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।'
जेल में लालू प्रसाद से मिलने पर पाबंदी
इससे पहले खबर आई कि बिरसा मुंडा जेल प्रशासन ने फैसला किया है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद से किसी को मिलने की इजाजत नहीं मिलेगी। प्रशासन नोटिस चस्पा कर कहा कि विधि-व्यवस्था की समस्या के कारण सजावार बंदी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर रोक लगाई गई है। यह रोक शनिवार 20 अप्रैल तक के लिए ही लगाई गई है। इस दौरान लालू प्रसाद से कोई भी व्यक्ति मुलाकात नहीं कर सकता है। बता दें लालू पिछले लंबे असरे से बीमारी की वजह से लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती थे लेकिन अब जेल लौट चुके हैं।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Updated on:
21 Apr 2019 07:28 am
Published on:
20 Apr 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
