31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफाल पर राहुल गांधी का नया तंज, रक्षा सौदे देने के लिए पीएम मोदी ने अपनाया कमाल का तरीका

राहुल गांधी ने कहा कि रफाल विमानों का काम ऐसी कंपनी को दिया गया जो भारी कर्ज में डूबी है और जिसे रक्षा क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 03, 2018

Rafale deal

रफाल पर राहुल गांधी का नया तंज, रक्षा सौदे देने के लिए पीएम मोदी ने अपनाया कमाल का तरीका

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रफाल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर हमला जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस मौके पर पूरी तरह कैश करना चाह रही है। बुधवार को एकबार फिर उन्होंने दुहराया कि रफाल विमानों का काम ऐसी कंपनी को दिया गया जो भारी कर्ज में डूबी है और जिसे रक्षा क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है।

रक्षा सौदे के लिए मोदी ने अपनाया कमाल का तरीका: राहुल

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करके तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश का सबसे बड़ा रक्षा सौदा देने में कमाल का तरीका अपनाया- पहला, काम लेने वाला 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जदार हो। दूसरा, दूसरों का पैसा दबाकर बैठा हो और उसे देश से बाहर नहीं जाने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया हो, तीसरा, प्रधानमंत्री उन्हें ‘भाई’ कहते हों भले ही कोई अनुभव ठेका पाने वाले क्षेत्र का नहीं हो।

भारत के लिए गेम चेंजर साबित होगा रफाल: वायुसेना प्रमुख

स्वीडन की कंपनी ने लगाए गंभीर आरोप

अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि स्वीडन की टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिकशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि अवैध तरीके से उसके 550 करोड़ रुपए दबाए बैठे अनिल अंबनी और उनकी कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

धनोआ के बयान से गदगद हुई कांग्रेस

दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि रफाल को लेकर वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ के बयान को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि इसी जरूरत को देखते हुए इन विमानों की खरीद का पिछली सरकार ने निर्णय लिया था। बता दें कि वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा और यह दक्षिण एशिया में हवाई ताकत के परिदृश्य को बदल देगा।