
रघुवंश प्रसाद का चौंकाने वाला बयान, कहा- रामविलास पासवान बनेंगे महागठबंधन का हिस्सा
नई दिल्ली। देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। भाजपा की करारी हार हुई है। इस परिणाम के बाद देश में राजनीति की एक नई हवा शुरू हो गई है। भाजपा के सहयोगी दल भी आंखे दिखाने लगे हैं। इसी बीच राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे।
रामविलास पासवान होंगे महागठबंधन का हिस्सा- रघुवंश
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे । उनके परिवारिक स्तर पर सहमति बन गई है। पिता और पुत्र के बीच सहमति अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि पासवान मौसम वैज्ञानिक हैं और वह अपने स्तर पर पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक हवा के रुख का मूल्यांकन करने में जुट गए हैं। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सिंह ने कहा कि जिस तरह का परिणाम विधानसभा चुनाव में आया है, उससे भाजपा की विदाई तय है और देश में महागठबंधन मजबूत होगा।
लोकसभा चुनाव का परिणाम होगा अलग- राजद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश सिंह, रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा समेत जितने भी गैर भाजपा दल हैं सब अब एक सूत्र में बंधने को तैयार है । इसका प्रयोग स्थली बिहार था । अब पूरे देश में महागठबंधन का प्रयोग लोकसभा चुनाव में होगा। इस बार यह देखने को मिला कि भाजपा शासित 3 राज्यों में वह हारे। वही दो राज्यों में भाजपा अपना विस्तार करना चाहती थी। लेकिन वहां भी उनको मुंह खानी पड़ी। बिहार में भी रालोसपा सुप्रीमो पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन के हिस्सा होंगे । सीट शेयरिंग राजद नेता ने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी। रघुंवश प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा की हालत डगमगा गई है। अगर पासवान एनडीए छोड़ते हैं तो भाजपा के लिए यह बड़ा झटका होगा।
Published on:
13 Dec 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
