नई दिल्ली। बैंक मानहानि मामले में जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि जितना ज्यादा मुझ पर हमला किया जाएगा, मैं उतने ही प्यार से लड़ूंगा…. लेकिन मैं सच्चाई के रास्ते से नहीं हटूंगा।
कर्नाटक के सियासी संकट के लिए Rahul Gandhi ने बीजेपी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसों की ताकत का इस्तेमाल करके राज्य सरकारों को गिरा रही है। पहले गोवा में किया फिर उत्तर-पूर्व में देखा गया। अब वे यही सब कर्नाटक ( Karnataka political crisis ) में करना चाह रहे हैं।