12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी का सीतारमण पर तीखा हमला, वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार हालात सुधारने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सक्ष्म नहीं- राहुल गांधी राहुल गांधी बोले- अर्थव्यवस्था 9 से 4 फीसदी पर आ गई

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। देश में लगातार कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसको लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 9 से 4 फीसदी पर आ गई है और वित्त मंत्री बेफिक्र हैं। वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को नहीं पता देश में क्या हो रहा है। हालात सुधारने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सक्ष्म नहीं है।

प्याज वाले बयान पर भी हमला

अपने संसदीय क्षेत्र वायानाड में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने वित्त मंत्री सीतारमण के प्याज वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्याज की कीमतों के सवाल पर वित्त मंत्री अपनी पसंद बताती हैं, क्या अब वित्त मंत्री का काम यही रह गया है कि वह क्या खाती है और नहीं खाती हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का सीतारमण पर तीखा हमला, वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, मोदी, शाह अपनी काल्पनिक दुनिया में रहते

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेरे घर में ज्यादा प्याज नहीं खाए जाते। सीतारमण के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी जमकर इसकी आलोचना हो रही है।

जीडीपी में भारी गिरावट

बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई से सितंबर के दौरान स्थिर मूल्य पर जीडीपी 35.99 लाख करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 34.43 लाख करोड़ रुपए थी। इसी तरह दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही।