
अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार पर राहुल गांधी का सरकार का तंज, मोदी, सीतारमण को नहीं पता कि आगे क्या करना
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट से ठीक तीन दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधा । राहुल गांधी ने पीएम और वित्त मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दोनों को नहीं पता कि आगे क्या करना है। राहुल ने ट्वीट किया, "मोदी और आर्थिक सलाहकारों की उनकी ड्रीम टीम ने सच में अर्थव्यवस्था को बदल दिया है।
सबसे निचले स्तर पर जीडीपी
इससे पहले, जीडीपी 7.5 प्रतिशत, मुद्रास्फीति 3.5 प्रतिशत थी, अब जीडीपी 3.5 प्रतिशत और मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को बिल्कुल नहीं पता है कि आगे क्या करना है।" बता दें कि वित्तमंत्री सीतारमण शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बता दें कि राहुल गांधी लगातार सत्तापक्ष के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर सीधे-सीधे आरएसएस और मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।
1 फरवरी को पेश होगा बजट
गौरतलब है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट (Budget 2020) पेश करेंगी। बजट को लेकर आम लोग उम्मीदें लगाए बैठे हैं। टैक्स में छूट समेत कई अन्य चीजों पर सरकार लोगो को राहत दे सकती है। वहीं विपक्ष बजट पेश होने से पहले ही हमलावर है। बजट की तैयारियों को लेकर वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया था।
Updated on:
29 Jan 2020 07:56 pm
Published on:
29 Jan 2020 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
