राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा वार, कहा- देश की जनता नोटबंदी पर आवाज बुलंद करे
- राहुल गांधी ने ट्विट कर पीएम पर बोला हमला।
- चार साल पहले लागू नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में तीनों चरण का मतदान समाप्त होने और नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विट में देश की जनता से अपील की है कि वो नोटबंदी पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद करे।
नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2020
ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।
इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। #SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/WIcAqXWBqA
नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी
केरल के वयनार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चार साल पहले की नोटबंदी PM मोदी की एक सोची समझी चाल थी। ताकि आम जनता के पैसे से पीएम नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को लाखों करोड़ रुपय का क़र्ज़ माफ कर सकें। उन्होंंने देश की जनता से अपील की है कि आप लोग गलतफहमी में न रहें। नोटबंदी कोई नीतिगत भूल नहीं थी, बल्कि इस पर केंद्र सरकार ने चार साल पहले अमल जान बूझकर किया था। इसलिए मोदी सरकार की ये गलती किसी भी लिहाज से नजरअंदाज करने योग्य नहीं है। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi