11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने किया दावा, अंग्रेजी डिक्शनरी में नया शब्द जुड़ा ‘Modilie’

पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने किया नया दावा अंग्रेजी डिक्शनरी में मोदी को लेकर जुड़ा नया शब्द 'Modilie' कांग्रेस अध्यक्ष ने शेयर की वेबसाइट की तस्वीर

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

May 15, 2019

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने किया दावा, अंग्रेजी डिक्शनरी में नया शब्द जुड़ा 'Modilie'

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में हर राजनीतिक दल जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने पीएम मोदी को लेकर एक अलग ही दावा किया है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि अंग्रेजी शब्दकोश ( english dictionary ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के नाम पर नया शब्द 'Modilie' के रूप में नया शब्द जुड़ गया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार की शाम ट्विटर पर लिखा कि कि 'Modilie' अब अंग्रेजी का नया आधिकारिक शब्द बन गया है। इसकी प्रमाणिकता को लेकर उन्होंने एक स्नैपशॉट भी पोस्ट किया है।

पश्चिम बंगाल: हिंसा के बाद प्रचार पर रोक, EC ने प्रधान और गृह सचिव को भी हटाया

राहुल ने बताया 'Modilie' का मतलब

तस्वीर में 'Modilie' शब्द का अर्थ बताते हुए लिखा 'जो सच को लगातार सुधारता है।' उन्होंने यह भी लिखा है कि इस शब्द का इस्तेमाल दो और तरह से भी किया जा सकता है। इसमें पहला तरीका 'लगातार और आदतन झूठ बोलना' और दूसरा तरीका 'बिना रुके झूठ बोलना' है।

राहुल गांधी ने पंजाब में चलाया ट्रैक्टर, कैप्टन अमरिंदर सिंह बने सवारी

वेबसाइट पर नहीं दिखा ऐसा परिणाम

हालांकि जब हमने खुद राहुल गांधी की ओर से बताई गई वेबसाइट पर 'Modilie' लिखा तो ऐसा कोई भी परिणाम नहीं दिखा है। ऊपर आप स्नैपशॉट देख सकतेे हैं। पत्रिका न्यूज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से किए गए इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..