'अमेठी' ऐसे बना कांग्रेस का सियासी गढ़, राहुल गांधी लगा चुके हैं जीत की हैट्रिक
- गांधी परिवार के लिए अभेद्य किला है अमेठी
- चौथी बार नामांकन दाखिल करेंगे राहुल गांधी
- किंगमेकर की भूमिका निभाते हैं दलित और मुस्लिम मतदाता

नई दिल्ली। अमेठी में कांग्रेस की सियासी बादशाहत आजादी के बाद से अभी तक बरकरार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार इस सीट से कुछ देर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 2014 की तरह इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से है। ऐसा इसलिए कि सपा-बसपा ने राहुल गांधी के समर्थन में यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है। महागठबंधन के इस फैसले से इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिया नया नारा ‘अब होगा न्याय’
इस सीट पर कांग्रेस को 16 बार मिल चुकी है जीत
अमेठी संसदीय सीट पर अभी तक 16 बार लोकसभा चुनाव और 2 बार उपचुनाव हुए हैं। इन चुनावों में कांग्रेस को 16 बार जीत मिली है। पहली बार 1977 में जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह और दूसरी बार 1998 में भाजपा के डॉ. संजय सिंह के हाथों कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। यही कारण है कि अमेठी को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है।
Congress President Rahul Gandhi arrives in Amethi . He will file his nomination for #LokSabhaElections2019 from the Lok Sabha constituency today. pic.twitter.com/CywtKeQwCN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2019
मोदी लहर में भी विरोधियों को नहीं मिली जीत
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट की सियासी खुशबू ऐसी है जो सिर्फ कांग्रेस के चुनाव निशान को पहचानती है। यही कारण है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर पर सवार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी कमल नहीं खिला पाई थीं। मोदी लहर के बावजूद 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 3,00,74 वोट मिले थे। उन्हें 1,07,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि 2009 में कांग्रेस अध्यक्ष की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का रहा था।
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- 'सच्चे देशभक्त हैं तो इंदिरा और राज...
क्या है अमेठी का गणित
इस सीट पर दलित और मुस्लिम मतदाता किंगमेकर की भूमिका निभाते हैं। मुस्लिम मतदाता करीब 4 लाख तो दलित मतदाताओं की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है। इसके अलावा यादव, राजपूत, पासी और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी काफी है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi