
गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में कांग्रेस के नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी ने गुजराती खाने का स्वाद चखा। राहुल के मंच पर पहुंचे कुछ बच्चियां बाजरा का रोटला, प्याज और मिर्च लेकर पहुंच गईं। बच्चियों को मंच पर चढ़ता देख राहुल भी आगे बढ़ गए और उनके हाथ में मौजूद थाली से गुजराती व्यजंन का स्वाद चखा। इसके बाद राहुल ने छोटी बच्ची को भी रोटला और प्याज खिलाया और दुलार किया।
रोटी-प्याज खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे
मंच पर मौजूद ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने नारा दिया कि रोटी-प्याज खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे। अल्पेश का संदेश था कि यह ऐसा समाज है वह रोटला और प्याज खाकर रहेगा, लेकिन बिकेगा न ही किसी से दबेगा। अल्पेश के नारे के साथ यह नजारा सम्मेलन में भी नजर आया। गुजरात के दूरदराज से इलाकों से आनेवाले ठाकोर समाज के लोग अपने साथ बाजरा का रोटला और प्याज और मिर्च लेकर भी आए थे। कई लोग हाथों में बाजरे का रोटला और प्याज लहराते नजर आए।
गुजरात में मजबूती से कांग्रेस गदगद
गुजरात में कांग्रेस की मजबूती से कांग्रेस फूले नहीं समा रही है। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। कई वादों और सवालों पर राहुल ने जमकर मोदी सरकार का मजाक भी उड़ाया।
ये जीएसटी नहीं, गब्बर सिंह टैक्स है
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "मोदी ने समूची अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। वह यहीं नहीं रुके, इस साल जीएसटी लागू कर दिया। जीएसटी हमारा विचार था। हम इसे लाए थे, यह कम फॉर्मो के साथ पूरे देश में 18 प्रतिशत एक कर लागू करने की प्रणाली थी, जिसे इन्होंने तोड़-मरोड़ कर अपने मनमाफिक पेश किया। इनका जीएसटी वह जीएसटी नहीं है, यह है गब्बर सिंह टैक्स।"
गुजरातियों की आवाज बहुमूल्य
राहुल ने भाजपा पर गुजरातियों की 'बहुमूल्य' आवाज को खरीदने का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात अमूल्य है, इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, "चाहे एक करोड़ ,100 करोड़, 1,000 करोड़ दिए जाएं या भारत की या दुनिया के सारे धन देकर भी गुजरात के लोगों की आवाज को दबाया या खरीदा नहीं जा सकता।"
Published on:
23 Oct 2017 09:21 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
