31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरी लंकेश की हत्या पर बोले राहुल- सच को खामोश नहीं किया जा सकता

गौरी लंकेश की हत्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। राजनेता, फिल्मी सितारे और आम आदमी हर कोई गौरी लंकेश की इस हत्या का खुलकर विरोध कर रहे है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 06, 2017

Gauri Lankesh

नई दिल्ली। कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर सड़क ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। राजनेता, फिल्मी सितारे और आम आदमी हर कोई गौरी लंकेश की इस हत्या का खुलकर विरोध कर रहा है।



दक्षिणपंथियों की आलोचना को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली गौरी के मौत पर सीएम सिद्धारमैया ने शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए है।



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरी की हत्या पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि सच को कभी खामोश नहीं किया जा सकता। गौरी लंकेश हमारे दिलों में रहती हैं। उनके परिवार को मेरी संवेदना और प्यार। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।


आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि प्रसिद्ध पत्रकार और दक्षिणपंथी राजनीति की आलोलक गौरी लंकेश की हत्या पर चुप्पी भारत के लिए खतरे का संकेत है। बहादुर पत्रकार को नमन



कांग्रेस नेता शशि थरुर ने लिखा है कि गौरी लंकेश की हत्या से दुखी हूं। भारत जैसे देश में ऐसा नहीं होना चाहिए। यहां गोलियों से पत्रकार को चुप कराया जा रहा है।



गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने गौरी की हत्या को पनसारे और कलबुर्गी से जोड़कर व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी और गौरी शंकर। अगर एक ही तरह के लोगों की हत्या हो रही है तो उनके हत्यारे कौन हैं।


बता दें कि मंगलवार रात तीन अज्ञात लोगों ने राजा राजेश्वरी नगर में 45 वर्षीय गौरी लंकेश की उनके ही घर के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और उनके घर के बाहर प्रदर्शन शुरु हो गया। कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि घटनास्थल पर दो सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं, जिनसे अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

Story Loader