नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ राजनीति नहीं है बल्कि ये लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ देशभर की पार्टियां एकजुट हो रही हैं। आज देश को एक ऐसे ही महागठबंध की जरूरत है, क्योंकि मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए काम करती है।