
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ट्विटर टाइम लाइन पिछले कुछ दिनों से बेहद आक्रमक दिख रही है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से कभी शायरी के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला जाता है, तो कभी वन लाइनर से पीएम मोदी की योजनाओं पर। अब राहुल गांधी ने अमरीकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट का सहारा लेते हुए पीएम मोदी पर हमाला बोला है।
रविवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को निशाने पर लिया। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'मोदी जी जल्दी कीजिए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झप्पी चाहिए।'
दरअसल शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप लिखा 'पाकिस्तान और वहां के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते विकसित करने की शुरुआत हो रही है। कई फ्रंट्स में साथ निभाने के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं।
इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने विख्यात शायर दुष्यंत कुमार की एक शायरी की कुछ लाइनों को ग्लोबर हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति दिखाते हुए ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा था 'भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ....आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ'। राहुल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर राहुल और दुष्यंत कुमार को लेकर काफी देर तक चर्चा होती दिखी थी।
अपने गुजरात दौरे के वक्त भी राहुल गांधी ने बीजेपी, पीएम मोदी और सरकार को कई बार ट्विटर के सहारे घेरा था। राहुल ने लिखा था मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से गरीबी मिटा देंगे।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूँ, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर जाने के लिए Rocket देंगे।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार में बढोतरी पर भीव राहुल गांधी ने चुटकी ली थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा था कि मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया। आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए।
Updated on:
15 Oct 2017 06:13 pm
Published on:
15 Oct 2017 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
