बेंगलूरु। रफाल लड़ाकू विमानों की जंग को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के द्वार पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी दस्सू के साथ ऑफसेट अनुबंध को हटाकर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के भविष्य का अपमान किया है, कष्ट पहुंचाया है और उसे तबाह कर दिया है। एचएएल के करीब 100 पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के साथ घंटे भर चली बातचीत में राहुल ने निजी कंपनी की विश्वसनीयता और अनुभव पर भी सवाल उठाया, जिसे 30 हजार करोड़ रुपए का ऑफसेट अनुबंध हासिल हुआ है।