24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर होगा मंथन

चुनाव नतीजों से पहले विपक्षी नेताओं के मिलने का सिलसिला शुरू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 मई को महासचिवों और प्रभारियों से करेंगे मुलाकात 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे

2 min read
Google source verification
Rahul gandhi

चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर होगा मंथन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election ) के नतीजों से पहले विपक्षी दलों के नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। विपक्षी नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 मई को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। राहुल गांधी कांग्रेस महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की रणनीति पर बातचीत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का दावा, इंदिरा गांधी की तरह कभी हो सकती है मेरी हत्या

23 मई को मोदी सरकार की एक्सपाइरी डेट खत्म

पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीति और नियत से देश गुस्से में है। पांच सालों से लोगों को सिर्फ ठगा गया। देश को आर्थिक और समाजिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है। 23 मई को मोदी सरकार की एक्सपाइरी डेट खत्म हो जाएगी। कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र में यूपीए की सरकार बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें: मोदी-शाह को क्लीन चिट से चुनाव आयोग में मचा घमासान, CEC सुनील अरोड़ा ने जारी किया स्पष्टीकरण

राहुल गांधी से मिले चंद्रबाबू नायडू

गौरतलब है कि चुनाव परिणामों से पहले राहुल गांधी गैर यूपीए दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार भी वहां मौजूद रहे। हालांकि इस मुलाकात के बाद किसी तरह का बयान सामने नहीं आया। चंद्रबाबू नायडू पिछले दिनों दिल्ली आए थे। उस वक्त भी उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। बता दें कि रविवार को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।