
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ मार्च निकालेंगे। इस दौरान ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे भी होंगे। पिछले सप्ताह ही उन्हें एमएनएस के महाधिवेशन में 'नेता' के रूप में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। इस महामार्च में मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
यह मार्च हिंदू जिमखाना से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा। यहां पर राज ठाकरे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मार्च के लिए एहितिहात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें, इससे पहले मुंबई पुलिस ने मनसे को मुस्लिम बहुल दक्षिण-मध्य मुंबई में मोहम्मद अली रोड से मार्च निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया था।
एक रिपोर्ट में मुंबई पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि- 'स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मार्च के मार्ग पर तैनात किए जाएंगे।' उन्होंने कहा कि भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिसबल तैनात रहेगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
एमएनएस ने प्रचार के लिए टीजर भी लॉन्च किया है। हालांकि पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह मार्च सीएए-एनआरसी-एनपीआर (CAA-NRC-NPR) के समर्थन में नहीं, बल्कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है। इस प्रोमो में से एक में कहा गया है-'भारत मेरा देश है। सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं। लेकिन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे भाई-बहन नहीं हैं। वे भारतीय नहीं हैं।'
Updated on:
09 Feb 2020 03:18 pm
Published on:
09 Feb 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
