
दार्जिलिंग में रजनीकांत ने पर्यटन मंत्री से मिलकर बिछाई चुनावी बिसात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिसात बिछाने का काम जारी है। इसी क्रम में दार्जिलिंग पहुंचकर पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देव सुपरस्टार रजनीकांत से मिले। मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी बाचतीत हुई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजनीतिक मुद्दों का जिक्र नहीं किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने पर्यटन मंत्री से पीएम मोदी के खिलाफ महागठबंधन और थर्ड फ्रंट की राजनीतिक संभावनाओं पर बातचीत की । पर्यटन मंऋी ने गुलदस्ता और उपहार देकर सुपरस्टार का अभिनंदन किया। रजनीकांत के साथ मंत्री की करीब 15 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दार्जिलिंग में हैं।
खातिरदारी में जुटा पर्यटन विभाग
पत्रकारों को संबोधित करते हुए गौतम देव ने बताया कि दार्जिलिंग में सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार की शूटिंग होने से यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि रजनीकांत की फिल्मों का देश के साथ विदेशों में भी काफी क्रेज है। दार्जिलिंग में उनकी फिल्म्ा की शूटिंग के दौरान ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। साथ ही इसका फायदा उठाते हुए दार्जिलिंग और कर्सियांग के पर्यटन को प्रमोट किया जाएगा।
पहली बार दार्जिलिंग पहुंचे हैं रजनीकांत
रजनीकांत ने दार्जिलिंग और कर्सियांग के प्राकृतिक सौंदर्य, मौसम के साथ यहां के लोगों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पहली बार पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग की प्राकृतिक छटा का आनंद उठा रहे हैं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा है। आपको बता दें कि रजनीकांत गत 6 जून को सन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन एक फिल्म की शूटिंग के लिए कर्सियांग में हैं। कर्सियांग के बाद करीब 30 दिन की शूटिंग दार्जिलिंग में भी होनी है। शूटिंग के लिए उनके साथ 160 लोगों की टीम पहले दार्जिलिंग में है। प्रशासन की और से इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।
Published on:
15 Jun 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
