30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Vilas Paswan को अंतिम बिदाई, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के 12 जनपथ पर स्थित निवास पर लाया गया Ram Vilas Paswan का पार्थिव शरीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि पटना में होगा राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi tribute to ram Vilas paswan

राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी

नई दिल्ली। बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया। 74 वर्ष की उम्र में राम विलास पासवान ने अंतिम सांस ली। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके दिल्ली स्थित निवास पर एम्स से लाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम विलास पासवान के अंतिम दर्शन करने उनके निवास पहुंचे। उन्होंने पासवान को श्रद्धांजलि दी।

एक महीने बिहार के दो दिग्गजों का निधन, मोदी सरकार ने भी 15 दिन में खोए दो केंद्रीय मंत्री

12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां पर सभी नेता पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

बिहार चुनाव के बीच जेल से बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद यादव, आरजेडी को मिल सकती है बड़ी राहत

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राम विलास पासवान को उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज यहां पर मौजूद रहे।

आपको बता दें कि राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना ले जाया जाएगा। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दरअसल एक महीने में बिहार ने अपने दो दिग्गजों को खो दिया है। पहले रघुवंश प्रसाद का निधन हुआ और उसके बाद राम विलास पासवान के रूप में बिहार की राजनीति का दूसरा सितारा भी अस्त हो गया। यही नहीं मोदी सरकार में भी पंद्रह दिन के अंदर दो केंद्रीय मंत्रियों का निधन हो चुका है। पहले सुरेश अंगड़ी के निधन से मोदी सरकार को झटका लगा फिर राम विलास पासवान के रूप में बड़ी क्षति पहुंची है।

Story Loader