
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने एक डॉन के भाई को टिकट देकर नए विवाद को खड़ा कर दिया है। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी है और उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को टिकट दे दिया है। आरपीआई ने दीपक को फलटन सीट से उम्मीदवार बनाया है।
आरपीआई के खाते में आई हैं ये सीटें
आपको बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी एनडीए की मुख्य सहयोगी पार्टी है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में भी आरपीआई गठबंधन का हिस्सा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आरपीआई को 6 सीटें दी हैं, जिसमें सतारा की फलटन, सोलापुर की मालशिर, नांदेड़ की भंडारा और नायगांव, परभणी की पथरी और शिवाजी नगर की मानखुर्द सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर आरपीआई ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
फलटन का ही रहने वाला है छोटा राजन
सतारा की फलटन सीट से चुनाव लड़ने वाली दीपक निखलजे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं। वो पहले भी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले दीपक निखलजे तीन बार चेंबूर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इस बाच चेंबूर सीट शिवसेना के खाते में गई है। इसीलिए दीपक को फलटन से टिकट दिया गया है और छोटा राजन भी यही का रहने वाला है।
एनसीपी ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
दीपक निखलजे को फलटन सीट से टिकट मिलने के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को तुरंत भुनाना शुरू कर दिया है। एनसीपी ने इसके लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पहले उन्होंने आतंक के आरोपियों को मैदान में उतारा और अब वो अंडरवर्ल्ड डॉन के रिश्तेदारों को मैदान में उतार रहे हैं, बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब हो रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा के खाते में 144 तो शिवसेना के खाते में 126 सीटें आई हैं। इसके अलावा 6 सीटें आरपीआई के खाते में गई हैं।
Updated on:
03 Oct 2019 03:53 pm
Published on:
03 Oct 2019 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
