
विपक्षी गठबंधन के सांसदों का एक दल 29-30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत भी करेगी। इस खबर के सामने आने पर आज सदन का कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने बेतुका बयान दिया है।
विपक्ष पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन जाए- रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी गठबंधन के सांसदों का एक दल के मणिपुर जाने और हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने की बात पर बेहद बेतुका और बचकाना बयान दिया हैं। उन्होंने आज संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य (विपक्ष) जहां चाहे वहां जा सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए।
मणिपुर के दौरे पर जाएगा विपक्ष
29-30 जुलाई को विपक्षी गठबंधन के सांसदों को एक दल हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत भी करेगी।मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा हुआ है। अविश्वास प्रस्ताव को लाना भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी पहले ही मणिपुर का दौरा कर चुके हैं।
मणिपुर के मुद्दे को लेकर 6 दिन से संसद ठप
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी बीच 20 जुलाई से चल रहे संसद के मॉनसून सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले भी, लोकसभा और राज्यसभा की पिछले छह दिन की कार्यवाही मणिपुर वायरल वीडियो पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई।
ये भी पढ़ें- हेमंता बिस्वा सरमा की युवाओं को सलाह- लव जिहाद से बचना हो तो धर्म से बाहर शादी न करें
Published on:
28 Jul 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
