
कांग्रेस के समर्थन में आया लश्कर, गुलाम नबी के बयान पर रविशंकर का करारा जवाब
नई दिल्ली। गुलाम नबी के बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जो बयान गुलाम नबी आजाद ने दिया है, उससे पाकिस्तान भी काफी खुश होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुलाम नबी आजादा का बयान बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस के जवान हमेशा अपने देश के लिए जान देते हैं और कांग्रेस इस तरह का बयान दे रही है। प्रसाद ने कहा कि साल 2012 में 72 आतंकी मारे गए। वहीं, 2013 में इसकी संख्या 67 थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब हम साल 2014 में सरकार में आए। उसी साल 110 आतंकी मारे गए। वहीं, 2015 में 108, 2016 में 150 और 2017 में 217 आतंकी मारे गए। वहीं, इस साल मई तक 75 आतंकी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा यह आंकड़ काफी कांग्रेस और भाजपा के शासन में किस तरह की कार्रवाई हुई।
क्या कहा था गुलाम नबी आजाद ने...
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर गुलाम नबी आजाद ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति का सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ता है। एक आतंकी को मारने के लिए 13 नागरिकों को मार दिया जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हाल के आंकड़ों पर गौर करें तो सेना की कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ ज्यादा और आंतकियों के खिलाफ कम हुई है। घाटी में हालात बिगड़ने का मुख्य कारण यह है कि मोदी सरकार बातचीत करने की अपेक्षा कार्रवाई करने में ज्यादा यकीन रखती है। ऐसा लगता है कि वे हमेशा हथियार इस्तेमाल करना चाहते हैं। बता दें कि गुलाम नबी के इस बयान लश्कर ए तैयबा ने समर्थन किया है, जिस पर घमासान मचा हुआ। वहीं, कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता घाट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के बयान का समर्थन किया है। सैफुद्दीन सोज ने कहा कि करीब एक दशक पहले परवेज मुशर्रफ का वो बयान आज की तारीख में भी कई मायनों में बिल्कुल सही बैठता है। जिसमें उन्होंने कहा कि था कि अगर कश्मीरी आवाम को मौका मिले तो वह किसी भी देश के साथ जाने के बजाए आजाद रहना ज्यादा पसंद करेगी। हालांकि, सोफ ने इसे व्यक्तिगत बयान बताते हुए कांग्रेस का बचाव भी किया है।
Published on:
22 Jun 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
