
लाइव टीवी डिबेट में राहुल गांधी को कहे अपशब्द के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जताया खेद
नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक लाईव टीवी डिबेट शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहे अपशब्द के लिए माफी मांग ली है। अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए पात्रा ने सफाई दी और कहा कि मैं कहना चाहता था कि गद्दारों को जूते मारो, लेकिन मेरे मुंह से निकल गया कि राहुल गांधी को जूते मारो। उन्होंने कहा कि मेरे मुंह से कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में कुछ अपशब्द निकल गए थे उसका मुझे खेद है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में आगे यह जरुर कहा कि कांग्रेस को भी प्रधानमंत्री मोदी को औरंगजेब नहीं कहना चाहिए था। संबित पात्रा ने खेद प्रकट करने के बाद कांग्रेस पर फिर से तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी औरंगजेब और खून की दलाली वाले बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। दूसरी और कांग्रेसी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि संबित पात्रा को अपने बयान के लिए पूरी औपचारिकता के साथ माफी मांगनी चाहिए।
लाइव टीवी डिबेट में संबित पात्रा ने राहुल को कहे थे अपशब्द
आपको बता दें कि गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर एक निजी टीवी चैनल में बहस हो रही थी जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) केके सिन्हा और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बिशंभर दयाल डिबेट में शामिल थे। बहस के दौरान राजीव त्यागी ने रक्षा बजट के मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोल दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर देश भर में ढिंढौरा पीट रही है, जबकि कांग्रेस के जमाने में भी ऐसे कई सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं। लेकिन सेना के नाम पर कांग्रेस ने कभी भी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास नहीं किया है। इस पर संबित पात्रा ने जबाब देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत न देने पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही थी और अब सबूत देने के बाद कह रही है कि भाजपा इसका राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है। इन सबके बीच राहुल गांधी के शिकंजी और कोका कोला वाले बयान को लेकर राजीव त्यागी और संबित पात्रा के बीच जमकर बहस हो गई। बहस के दौरान ही संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाय, हाय.. राहुल गांधी को जूते मारो। इस बात को लेकर राजीव त्यागी बहस के बीच में ही कुर्सी छोड़कर नीचे जमीन पर धरने में बैठ गए और पात्रा से अपनी बात को वापस लेने की मांग करने लगे।
Published on:
29 Jun 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
