19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RJD प्रमुख लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार, 60% तक काम करने लगीं किडनी

RJD अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छा खबर लालू यादव के गुर्दो (किडनी) ने 60 प्रतिशत काम करना शुरू कर दिया RIMS में भर्ती लालू प्रसाद यादव का लंबे समय से इलाज हो रहा

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 15, 2019

e.png

,,

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छा खबर सामने आई है।

लालू यादव के गुर्दो (किडनी) ने 60 प्रतिशत काम करना शुरू कर दिया है। कानून और घरेलू मोर्चे पर संर्घष कर रहे लालू यादव के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी यह खबर अच्छी हो सकती है।

आपको बता दें कि रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती लालू प्रसाद यादव का लंबे समय से इलाज हो रहा है।

कश्मीर मसले पर बौखलाए आतंकियों की नापाक हरकत, सेब के बागान में लगाई आग

गौरतलब है कि लालू करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे लालू यादव की किडनी पहले केवल 37 प्रतिशत ही काम कर रहीं थी।

पिछले दिनों डॉ. पीके. झा ने जानकारी देते हुए बताया था कि लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है।

उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से उनकी स्थिति अस्थिर है।

ससुराल को छोड़कर नहीं जाएंगी लालू की बहू ऐश्वर्या राय, पति तेजप्रताप से रिश्ते को देंगी अंजाम

डीके शिवकुमार की फिर बिगड़ी तबीयत, तीसरी बार हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

लालू यादव मधुमेह (डायबिटिज), रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व किडनी के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। लालू चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 14 साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

वह पिछले एक साल से रिम्स में उपचाराधीन हैं।