6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजेडी सांसद मनोज झा बोले – नीतीश कुमार को सीएम बनाना जनादेश का अपमान

इस बार बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी। बेहतर विकल्प को मिले सरकार बनाने का मौका।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj jha

इस बार बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार में सरकार के गठन को लेकर एनडीए की ओर से जारी माथापच्ची को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 243 में से केलव 40 सीटें पाकर भला कोई बिहार का मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है? उन्होंने कहा कि यह जनमत का अपमान है। आरजेडी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। एनडीए व अन्य पक्षकारों को चाहिए कि वो इससे बेहतर विकल्पों पर विचार करें। आरजेडी सांसद ने कहा कि इसके बदले बिहार को दूसरा विकल्प मिलना चाहिए जो वर्तमान विकल्प से बेहतर हो। भले ही इस विकल्प पर अमल करने में एक सप्ताह, 10 दिन या एक माह का समय और क्यों न लगे?

किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं

दरअसल, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव किसी भी दल को प्रदेश की जनता ने स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में आरजेडी को 75 सीटों पर कामयाबी मिली है। दूसरे नंबर पर 74 सीटों के साथ बीजेपी है। जेडीयू को 43 सीटों पर जीत के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है।