
नई दिल्ली। राधाकृष्णन नगर (आर.के.नगर) निर्वाचन क्षेत्र पर हुए उपचुनावों की वोटों की गिनती जारी है। इस बीच क्वीन मैरी कॉलेज के हॉल में एआईएडीएमके और दिनाकरन के समर्थकों में झड़प की खबर है। आर.के.नगर सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे जिसकी वोटों की गिनती क्वीन मैरी कॉलेज में चल रही है। पार्टी से अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बना रखी है। यहां के 2.06 लाख मतदाताओं ने 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया था। आर.के.नगर नगर सीट पर 59 उम्मीदवार मैदान में थे।
जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके के समर्थक दिनाकरन की शुरुआती बढ़त बनाने की खबर सुनकर उनके समर्थकों से भिड़ गए। दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव लड़ा है। एआईएडीएमके के नेता ई. मधुसूदनन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। मतगणना के पहले दौर के अंत में दिनाकरन को 5,339 मधुसूदनन को 2,738 और द्रमुक के मरुधु गणेश को 1,187 वोट मिले। मुख्यमंत्री जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद उपचुनाव हुए थे। आरके नगर सीट से 59 उम्मीदवार लड़ रहे थे, वोटिंग से एक दिन पहले ही जयललिता के एक वीडियो से बवाल खड़ा हो गया। बुधवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जयललिता को अस्पताल में भर्ती दिखाया गया था। ये वीडियो उनके देहांत से पहले का था। हालांकि इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने इस वीडियो को हटाने के निर्देश जारी कर दिए थे। आरेक नगर सीट पर 59 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां के 2.06 लाख मतदाताओं ने 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया था। आरके नगर सीट पर वैसे तो इसी साल अप्रैल में चुनाव होना था, लेकिन बाद में यहां एक उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को रिश्वत देने की शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
Updated on:
24 Dec 2017 02:46 pm
Published on:
24 Dec 2017 12:32 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
