
RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, दो विधायक JDU में होंगे शामिल
पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर से उथल-पुथल का दौर शुरु हो चुका है। आम चुनाव से पहले एनडीए के सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर अभी गमहमागमही चल ही रही थी कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को एक बड़ा झटका देते हुए उनके दो विधायकों ने पार्टी छोड़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर जदयू में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि चुनाव से ठीक पहले दो विधायकों का पार्टी छोड़ जदयू में शामिल होना उपेंद्र कुशवाहा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में चल रही है खींचतान
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में खींचतान चल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हो रही है। जहां एक ओर रालोसपा लगभग सात सीटों की मांग कर रही है तो वहीं भाजपा दो सीट देना चाहती है, वहीं जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावे एनडीए में शामिल रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी भी लगभग सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि इसी सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार और कुशवाहा के बीच रस्साकस्सी चल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कई बार साफ-साफ कहा है कि यदि उसे सम्मानजनक सीट नहीं मिला तो दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे। माना जा रहा है कि यदि एनडीए में रालोसपा को मनमाफिक सीट नहीं मिलता है तो वह आरजेडी के साथ हाथ मिला सकते हैं।
Published on:
11 Nov 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
