
नई दिल्ली। आरएसएस नेता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अनुच्छेद 370 के खात्मे को लेकर आयोजित एक जनजागरण सभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो नेता नजरबंद हैं, उन्हें शीघ्र ही रिहा किया जाएगा। उसके बाद वे लोग भी सामान्य रूप से राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।
गठित होंगे कई आयोग
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन के हटने और विधानमंडल के प्रभाव में आ जाने के बाद अनुसूचित जाति आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग जैसे संवैधानिक निकाय भी गठित किए जाएंगे। इस तरह के आयोग अनुच्छेद 370 होने की वजह से अभी तक वहां पर नहीं बन पाए थे।
दुष्प्रचार में जुटा है विपक्ष
इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को 70 सालों का कैंसर करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे महज 70 घंटे में हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र महीनों तक कानून-व्यवस्था की समस्या में उलझा रहता था, वह अब 200 से अधिक नेताओं को नजरबंद रखे जाने के बाद शांतिपूर्ण हो चला है। राम माधव ने कहा कि यह दुष्प्रचार है कि कश्मीर में घाटी के हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया। सच यह है कि अब केवल 200 नेता एहतियातन हिरासत में हैं।
Updated on:
05 Oct 2019 11:58 am
Published on:
05 Oct 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
