20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश से बौखलाए केंद्रीय मंत्री हेगड़े, केरल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने इस केरल सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार दिनदहाड़े हिंदुओं का बलात्कार कर रही है।

2 min read
Google source verification
Sabarimala

सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश से बौखलाए केंद्रीय मंत्री हेगड़े, कहा- ये दिनदहाड़े हिंदुओं का रेप

नई दिल्ली। सबरीमला मंदिर में 40 साल के उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश करने से एकबार फिर राज्य में विवाद शुरु हो गया है। एक ओर जहां सबरीमाला कर्म समिति (एसएमएस) ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर दिया है। तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने इस केरल सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार दिनदहाड़े हिंदुओं का बलात्कार कर रही है।

हिंदुओं का बलात्कार कर रही सरकार:हेगड़े

हेगड़े ने कहा कि मैं मानता हूं सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश के लिए इजाजत दे दी है। लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम तो केरल सरकार का ही है। उन्हें इस बारे में पहले से जानकारी थी, तो उचित कदम उठाना चाहिए था। अयप्पा के भक्तों को ख्याल रखने में केरल सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार दिनदहाड़े हिंदुओं का बलात्कार कर रही है।

दो महिलाओं ने किया भगवान अयप्पा का दर्शन

बता दें कि बुधवार के तड़के 40 वर्ष (राजस्‍वला) उम्र की दो महिलाओं ने भगवान अयप्‍पा के दर्शन किए। बिंदू और कनक दुर्गा नामक महिलाओं ने तड़के सादे कपड़े पहने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए, जिस पर विपक्षी दलों ने कड़ी नाराजगी जताई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में कहा कि हां, यह सच है, महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किए हैं।

शुद्धिकरण के लिए बंद हुए मंदिर के कपाट

यह खबर फैलते ही, मुख्य पुजारी और मंदिर तंत्री ने एक बैठक की और पंडालम शाही परिवार के साथ भी मुलाकात की और मंदिर को 'शुद्धिकरण' के लिए बंद करने का फैसला किया। तंत्री कंतारारु राजीवेरु ने कहा कि मंदिर को पूर्वाह्न 10.30 बजे के आसपास बंद कर दिया गया और एक घंटे बाद खोल दिया गया। बिंदू और कनक दुर्गा नामक दो महिलाओं ने कहा कि उन्होंने तड़के 3.30 बजे मंदिर में दर्शन किए।

महिला बोली- सरकार ने दिया था सुरक्षा का आश्वासन

मंदिर में प्रवेश करने वाली महिला बिंदू ने फोन पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह दुर्गा के साथ देर रात करीब 1.30 बजे पंबा आधार शिविर पहुंची और कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ सादे कपड़ों में मंदिर मार्ग पर ऊपर गई। बिंदू बताया कि सरकार ने हमें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया था। हम आधार शिविर और मंदिर मार्ग पहुंचे और तड़के 3.30 बजे दर्शन किए। बिंदू ने कहा कि हमें कोई समस्या नहीं हुई। कुछ छिटपुट विरोध हुए, लेकिन और कोई दिक्कत नहीं हुई।