
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान किसी की निजी संपत्ति नहीं है। यह देश के लोगों के लिए है और हमें इसका पूरा ज्ञान है। मुख्यमंत्री पद की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम तो अब शिवसेना से ही होगा। रउत ने दावा किया कि हमारे पास विधायकों की काफी संख्या है। इसी कारण हम सीएम पद की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम बिना विकल्पों के बात नहीं करते हैं। इस बात को हम सदन के फ्लोर पर ही साबित करके दिखाएंगे। राउत ने इससे पहले मशहूर कवि दुष्यंत कुमार के शेर के जरिए कथित तौर पर भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं...'
राजनीतिक गलियारों में संजय राउत के इस ट्वीट के कई तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं। इस ट्वीट को बीजेपी पर तंज माना जा रहा है, जिसके माध्यम से वे ये समझाना चाहते हैं कि उसके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं हैं। वहीं संजय राउत ने इससे पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर किसी भी हाल में स्वीकार नहीं हैं। साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा था कि- 'हां, यह जरूर है कि वो (देवेंद्र फडणवीस) चाहें तो कल ही डिप्टी सीएम बन सकते हैं।'
संजय राउत ने कहा कि सीटों के बंटवारे के दौरान बीजेपी ने हमें कम सीटें दीं। 25 सीटों पर जीतने की संभावना काफी कम थी। 32 सीटों पर बीजेपी के बागियों ने ही हमें हराया। पता हीं ये कैसा गठबंधन हुआ। उन्होंने कहा कि हो सकता है वो अपनी बात भूल गए हों, लेकिन हमें याद है। हमें बराबरी चाहिए।
Updated on:
08 Nov 2019 07:56 am
Published on:
07 Nov 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
