9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्‍यपाल मलिक: कश्‍मीर घाटी में करेंगे इतना काम कि POK के लोग भी यहां रहना चाहेंगे

Satyapal Malik ने नहीं मानी राहुल गांधी की शर्तें जेल में बंद कैदियों से मिलना चाहते थे राहुल गांधी राहुल को दिया न्‍योता वापस लिया

2 min read
Google source verification
malik.jpg

नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिए अपने कश्मीर (Kashmir) आने के न्योते को रद्द कर दिया है। अब उन्‍होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि निकट भविष्य में कश्मीर की यात्रा पर निकलने से पहले घाटी में प्रवेश की जरूरी अनुमति लेकर ही निकलें।

हमने राहुल गांधी की शर्तें नहीं मानी

राज्‍यपाल मलिक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे न्योता देने के मुद्दे पर बात बंद हो। मैंने यह न्योता तब दिया था जब उन्होंने कश्मीर को लेकर एक गुमराह करने वाली बात कही थी। मेरे न्‍योते पर 5 दिनों तक उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

उन्होंने कहा मैं अपने साथ लोगों को लेकर आऊंगा। जेल में बंद और हिरासत में लिए गए लोगों से मिलूंगा। उसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं इन शर्तों पर आपकी कश्मीर यात्रा को नहीं स्वीकार करूंगा। मैं अपने न्योते को वापस लेता हूं। अब आप उपयुक्त अनुमति लेकर ही आ सकते हैं।

अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 के फोन

विकास कार्यों पर देंगे जोर

राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कश्मीर में इतना विकास करेंगे कि पाक अधिकृत कश्‍मीर ( PoK ) के लोग भी भारत में रहना चाहेंगे। मलिक ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए कई महत्‍वाकांक्षी योजनाएं प्रस्‍तावित हैं। इन योजनाओं पर तेजी से काम होगा। इसका सीधा लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह को किया आगाह, एक दिन आप भी 'पूर्व" बनेंगे

हमारी प्राथमिकता जिंदगियों को बचाना है

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुछ इलाकों में टेलीफोन और मोबाइल सेवाओं (Telephone and Mobile Services) के प्रयोग पर सरकार के प्रतिबंधों (Restrictions) का बचाव करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने सोमवार को कहा है कि लोग टेलीफोन सेवाओं के लिए इंतजार कर सकते हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की है कि जिंदगियों का नुकसान न हो।

मीडिया से बातचीत में राज्‍यपाल मलिक ने बताया कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के वक्त भी लोगों को अपनी जिंदगियां खोनी पड़ी थीं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक भी जिंदगी का नुकसान न हो। घाटी ने ऐसी बंदी भी देखी है जो चार महीने तक चलती रही है।

सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे से लेकर प्रणब मुखर्जी की मोदी को नेक सलाह तक, 8 बड़ी खबरें

15 दिनों के अंदर घाटी में आ जाएगा बदलाव

राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने दावा किया कि 15 दिनों के अंदर इलाके में मौलिक बदलाव स्पष्ट तौर से देखा जा सकेगा। सामान्य परिस्थितियों को दोबारा स्थापित करने के लिए सरकार लोगों की जिंदगियों, जमीनों और नौकरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 और 35A (Article 370 and 35A) हटाए जाने के बाद से मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शन बंद कर दिए थे। इन्हें कई चरणों में फिर से स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन ने संचार व्यवस्था पूरी तरह से बंद होने की स्थिति में भी जगह-जगह टेलीफोन बूथ लगा रखे हैं। ताकि लोगों को बहुत ज्यादा असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

शत्रुघ्न सिन्‍हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- अर्थव्‍यवस्‍था की बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन ?