18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्यपाल मलिक बोले, समस्याओं से भरी जगह थी कश्मीर

आज ही ली है गोवा के राज्यपाल पद की शपथ गोवा को जम्मू-कश्मीर के मुकाबले बताया शांति वाला राज्य 25 अक्टूबर को किया गया था गोवा का राज्यपाल नियुक्त

2 min read
Google source verification
satya_pal_malik.jpg

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और गोवा के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां कश्मीर को एक समस्याओं वाला स्थान बताया और कहा कि वह इस तटीय राज्य गोवा में अपनेक्षाकृत एक शांतिपूर्ण और आराममय कार्यकाल को लेकर उत्सुक हैं। मलिक को रविवार को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग ने पणजी के पास स्थित राजभवन में एक औपचारिक समारोह में शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलिक को 25 अक्टूबर को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था। उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया था। मलिक ने शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि- उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सभी मुद्दों को सफलतापूर्वक संभाला। हालांकि जम्मू-कश्मीर को उन्होंने एक समस्याओं वाला स्थान बताया।

बिग न्यूज: राहुल गांधी के करीबी सहयोगी ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा विदेश में राहुल गांधी की...

मलिक ने कहा कि- "मैं कश्मीर से आया हूं, जिसे एक बहुत ही समस्या वाले स्थान के रूप में जाना जाता है। मैंने वहां सभी मुद्दों को सफलतापूर्वक संभाला। अब एक शांतिपूर्ण और अच्छा स्थान है, जो प्रगति कर रहा है। यहां का नेतृत्व विवादास्पद नहीं है। वे बहुत अच्छे तरह से काम कर रहे हैं।"

प्रेमी ने शादी के लिए रख दी अनोखी शर्त, कहा पहले बहन की अश्लील तस्वीरें भेजो, प्रेमिका ने लाइव...

गोवा के राज्यपाल के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में मलिक ने यह भी कहा कि वह एक अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण और आराममय कार्यकाल को लेकर उत्सुक हैं। मलिक ने कहा कि- "इसलिए मैं महसूस करता हूं कि मैं यहां काफी शांतिपूर्ण और आराम का समय बिताऊंगा।" मलिक जम्मू एवं कश्मीर के उस समय राज्यपाल थे, जब राज्य को विशेष दर्जा मुहैया कराने वाला अनुच्छेद 370 निरस्त कर दिया गया, और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया।