16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्किम में बड़ा सियासी उठापटक, SDF के 10 विधायक भाजपा में शामिल

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायकों ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता सिक्किम में 25 सालों तक SDF पार्टी का रहा राज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Aug 13, 2019

bjp

नई दिल्ली। सिक्किम में अचानक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। पूर्व सीएम को छोड़कर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के करीब-करीब सभी विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। इस बड़े उलटफेर से सियासी हड़कंप मच गया है।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव के नेतृत्व में कुल 10 विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 32 सीटों वाले राज्य में SDF ने 25 सालों तक राज किया और पवन चामलिंग ही मुख्यमंत्री रहे। वहीं, इसी साल लोकसभा चुनाव के साथ कराए गए विधानसभा चुनाव में एसडीएफ पूर्व बहुमत से दूर रही थी। 15 विधायकों के साथ एसडीएफ इस बार विपक्ष में बैठी है। वहीं, इस चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें हासिल हुई थीं और प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री बने हैं। चर्चा यह है कि 4 और विधायक जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

गौरतलब है कि सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को भले ही ज्यादा सीटें नहीं मिली थी, लेकिन वोट शेयर में पार्टी अव्वल रही थी। चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 55 फीसदी वोट मिले थे। वहीं सिक्किम डेमोक्रेटिक मोर्चा 40 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। बीजेपी को 0.71 फीसदी और कांग्रेस को 0.4 फीसदी वोट मिले थे।