scriptSharad Pawar बोले – फरवरी में सचिन वाझे से नहीं मिले अनिल देशमुख | Sharad Pawar said - Anil Deshmukh did not meet Sachin Vaje in February | Patrika News
राजनीति

Sharad Pawar बोले – फरवरी में सचिन वाझे से नहीं मिले अनिल देशमुख

महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे गृह मंत्री अनिल देशमुख का एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लगातार दूसरे दिन बचाव किया।

नई दिल्लीMar 22, 2021 / 02:20 pm

Dhirendra

Sharad-Pawar

Sharad Pawar

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के विवाद में फंसे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का लगातार दूसरे दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बचाव किया। सोमवार को उन्होंने मीडिया को बताया कि अनिल देशमुख से फरवरी में सचिन वाझे से नहीं मिले। जांच को भटकाने के लिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1373903180401053704?ref_src=twsrc%5Etfw
परम बीर के आरोप सही नहीं

शरद पवार ने कहा कि पहले उन्हें भी लगा कि आरोपों में दम है। लेकिन उन्होंने अनिल देशमुख के अस्पताल में भर्ती होने वाला पर्चा मीडिया को दिखाते हुए कह कि परम बीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोप सही नहीं हैं।
जांच को भटकाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि पांच से 15 फरवरी तक देशमुख अस्पताल में भर्ती थे। जांच को भटकाने के लिए उनके खिलाफ ये आरोप लगाए गए। 16 से 27 फरवरी तक वो क्वारनटाइन में थे। जबकि उनके खिलाफ इसी बीच वाझे से मिलने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
सीएम ने बनाया इतिहास

दूसरी तरफ आज अनिल देशमुख के मुद्दे पर राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित रहा। बीजेपी सांसदों के हंगामे की वजह से राज्यसभा के सभापति को स्थागित करना पड़ा। वहीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शायद देश के सियासी इतिहास में पहली घटना है जब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे एपीआई सचिन वाझे के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। उस एपीआई के खिलाफ वो कॉन्फ्रेंस करते हैं जिसे उन्हीं के गृह मंत्री न हर माह 100 करोड़ रुपए वसूली का आदेश दिया था।

Home / Political / Sharad Pawar बोले – फरवरी में सचिन वाझे से नहीं मिले अनिल देशमुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो