12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi assembly election: शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( 2020 Assembly elections ) में कांग्रेस का एक बार फिर से पतन हुआ है। वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sharmistha Mukherjee

शर्मिष्ठा मुखर्जी।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ( Congress ) की प्रवक्ता व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को ट्वीट कर दिल्ली में कांग्रेस की हार का जिम्मा लिया। उन्होंने यह स्वीकार किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक बार फिर से पतन हुआ है। वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है।

चुनाव परिणाम ( election result ) आने के बाद शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, "दिल्ली में हमारा एक बार फिर से पतन हुआ। आत्मनिरीक्षण बहुत हो चुका, अब कार्रवाई का वक्त है। शीर्ष पर निर्णय लेने में देरी,रणनीति और राज्य स्तर पर एकता में कमी, हतोत्साहित कार्यकर्ता, जमीनी स्तर पर जुड़ाव में कमी- ये सभी कारक इस हार का कारण रहे हैं। सिस्टम का हिस्सा होने के नाते, मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेती हूं।"

गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है। 2015 की तरह आप पार्टी ( AAP )को इस बार भी प्रचंड जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेपी को 12 से 14 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस के इतने खराब प्रदर्शन को लेकर अभी तक पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।