26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शशि थरूर का बड़ा बयान, राहुल गांधी और भाजपा के हिंदुत्व को बताया अलग

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर वरिष्ठ नेता थरूर का हिंदुत्व पर बड़ा बयान भाजपा पर लगाया हिंदुत्व के नाम पर बांटने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
shashi

शशि थरूर का बड़ा बयान, राहुल गांधी और भाजपा के हिंदुत्व को बताया अलग

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में जहां लगातार मंथन का दौर चल रहा है, वहीं उनके कद्दावर नेता थरूर ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है। शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया..जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और भाजपा के हिंदुत्व को अलग-अलग बताया।


दरअसल शशि थरूर ने अपनी ट्वीट अकाउंट पर एक चैनल को दिया इंटरव्यू शेयर किया। करण थापर को दिए इस साक्षात्कार में शशि थरूर ने कांग्रेस की हार से लेकर भाजपा की जीत, मोदी लहर और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर खुल कर बात की। हिंदुत्व के मुद्दे पर शशि थरूर ने कहा कि भाजपा हिंदी और हिंदुत्व के नाम पर बांटने का काम करती है। जबकि राहुल गांधी का हिंदुत्व देश में एकता चाहता है ना कि एकरूपता, जबकि भाजपा के हिंदुत्व में एकरूपता ज्यादा नजर आती है।

आपको बता दें कि शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव में केरल से जीत हासिल की, जबकि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कांग्रेस के कई दिग्गज इस चुनाव में हार गए। इससे पहले तिरुवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए थरूर ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का नेता पद की पेशकश करती है तो वह उस दायित्व को निभाने के लिए तैयार हैं।

थरूर ने ये भी माना कि कांग्रेस की मुख्य चुनावी थीम 'न्याय' को मतदाताओं के सामने ठीक तरीके से नहीं रखा जा सका, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इस दौरान थरूर ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।