11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शत्रुघ्न सिन्‍हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- अर्थव्‍यवस्‍था की बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन ?

Shatrughan Sinha ने अर्थव्यवस्था की माली हालत के लिए केंद्र पर निशाना साधा पीएम मोदी से आर्थिक मंदी को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे आर्थिक व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए पैकेज लाने की मांग की

less than 1 minute read
Google source verification
shatrughan-sinha.jpeg

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट्स के जरिए सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सर, आर्थिक मंदी अभी हर किसी के बात करने का मुद्दा बनी हुई है, क्या आपको नहीं लगता कि इसे लेकर कुछ करना चाहिए?

बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे अधिक

कारोबार, बाजार और वित्तीय संस्थान संकट में हैं। निजी क्षेत्र के उद्यमी सहमे हुए हैं। मंदी के चलते कई उद्योग प्रभावित हुए हैं। कृषि से लेकर टेक्सटाइल, एविएशन, ऑटोमोबाइल, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस और कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री ऑटोमोबाइल, साबुन और शैंपू से लेकर कपड़े और बिस्कुट तक इसमें शामिल हैं।

मंदी की वजह से बेरोजगारी की दर 6 फीसदी से अधिक हो गई है। 45 वर्षों में सबसे अधिक है। तीन करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हैं।

आप तो हमारे हीरों हैं सर

सिन्हा ने पांचवें ट्वीट में लिखा है कि भारतीय उड्डयन उद्योग सबसे खराब मंदी के दौर से गुजर रहा है। ये तो आगाज है। अभी आगे देखना क्या होता है। हम ये भी जानते हैं कि आप, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, हीरो हैं।

मदद करने को भी तैयार

कांग्रेस नेता ने छठे ट्वीट में लिखा है कि अर्थव्यवस्था को कौन बचाएगा.. कृपया एक अस्थिर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए एक विस्तृत रोडमैप और राहत के पैकेज का प्रस्ताव करें।

अपने आखिरी ट्वीट में सिन्हा ने लिखा है कि आपकी मदद करने से अधिक खुशी होगी। उन्‍होंने किशोर कुमार के एक लोकप्रिय गीत "आने वाला पल, जाने वाला है, हो सके तो इसमें, जिंदगी बिता दो, पल तो ये जाने वाला है, का जिक्र किया है।